योग करेगी
(बालगीत)
बहुत है लेकिन छोटी ज़ेबा
खा कर हो गई मोटी ज़ेबा
शाम हुई तो सो जाती है
रात में उठ -उठ कर खाती है
बाहर जब भी ज़ेबा जाए
छोड़ के सब गोलगप्पे खाए
दूध वो सारा पी जाती है
भूख न फिर भी मिट पाती है
बनी हुई है सबकी रानी
मांगती माँ से बस बिरयानी
पापा भी तो आते -जाते
खूब मिठाई उसे खिलाते
मामा मिलने जब भी आएं
मक्खन और मलाई लाएं
जो कुछ लाये ज़ेबा खाती
वजह है ये मोटी हो जाती
चले तो न चल पाये ज़ेबा
फौरन ही थक जाये ज़ेबा
पर अब ज़ेबा फिट ही रहेगी
सुना है अब वो योग करेगी
No comments:
Post a Comment