*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Sunday 3 November 2019

शब्दों के प्रभाव! (कविता) - सुरेश शर्मा


शब्दों के प्रभाव!
(कविता)
शब्दों के प्रभाव ने हमारे जीवन को ,
कभी व्यथित किया ,
तो कभी प्रफुल्लित किया ;
और कभी झकझोर के रख दिया ।

शब्दों के प्रभाव ने,
किसी के आंगन मे खुशियाॅ बिखेरी ,
तो किसी के आंगन को ही बिखेर दिया ;
और कभी तो डांवाडोल कर दिया ।

शब्दों के प्रभाव ने,
किसी को खूब हंसाया,
तो किसी को खूब रुलाया भी;
और कभी तो कही का भी छोड़ा नही ।

शब्दों के प्रभाव ने,
किसी के कोमल मन को सहलाया ,
तो कभी किसी के मन को लताड़ा भी ;
और कभी तो तार -तार करके भी नही छोड़ा ।

शबदों के प्रभाव ने ,
किसी के जीवन को उजाड़ा ,
तो किसी को सुन्दर से बसाया भी ।
और किसी को तो तीतर - वितर करके छोरा ।

शब्दों के प्रभाव ने ,
किसी को पूजना सिखाया ,
तो किसी को नफरत करना ।
और किसी को तो गर्त मे ढकेल कर छोरा ।

शब्दो के प्रभाव ने ,
किसी के जेहन मे जहर घोला
तो किसी मे मधू -सी मिठास ।
और किसी को तो आजीवन कड़वा बना दिया ।

शब्दो के कड़वे और कोमल प्रभाव ने
बड़ी ही अहम भूमिका निभाई है
हमारे महत्वपूर्ण जीवन मे ।
शव्द -प्रभाव के कठोर प्रहार ने
मनुष्य के जीवन के जीने का आज,
अर्थ ही बदल के रख दिया है ।
-०-सुरेश शर्मा
द्वारा श्री गिरीश चन्द्र मेधि, शंकर नगर, पोस्ट एवं थाना नूनमाटी,
शहर गुवाहाटी,जिला कामरूप (आसाम)
-०-

 ***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ