जीना छोड़ दिया क्या?
(ग़ज़ल)
समस्याओं से उसने मुख मोड़ लिया क्या ?आज फिर किसी ने जीना छोड़ दिया क्या?
खूनी खंज़र छिपा कर वो भीड़ से पूछता,
कत्ल कर कातिल उस ओर गया क्या ?
बिन कफ़न निकली आज उसकी मैय्यत,
शराब ने सारा धन निचोड़ लिया क्या ?
अजनबी से बांध रही हो दिल की डोर,
पिछले वाले से रिश्ता तोड़ दिया क्या ?
मयख़ानों में घट रही है भीड़ आजकल,
लोगों ने इश्क करना छोड़ दिया क्या ?
-०-
No comments:
Post a Comment