*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Monday, 9 December 2019

डर (कविता) - डॉ. ज्योति थापा

डर डॉ. ज्योति थापा

(कविता)
डर लगता है
उस रास्ते गुजरने से
जहाँ अभी भी घना अंधेरा छाया है
इस्ट्रीट लाइट तो है
जो रास्ता उजियारा करता हैं
लेकिन रास्ते किनारे का अंधेरा दूर नहीं कर पाता
डर लगता है
वेशी दरिंदों के साये से
पता नहीं किस ताक पर हो
कब हमला कर दे आप पर
डर लगता है
उन ताकती नजरों से
जो आपके ओढ़नी के अंदर तक झाकती है
कहीं फिसल न जाए उनका इमान
इस बेइमानी से डर लगता है
डर लगता है
उन जानवर के सासों की आवाज से
जिसके नीचे आपकी चीख दब जाती है
यहाँ करते हैं वादे कई नारी सुरक्षा की लेकिन
फिर प्रियंका रेड्डी जैसा किस्सा सामने आ जाता है
-०-
पता
डॉ. ज्योति थापा 
काछाड़ (असम) 

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

2 comments:

  1. अत्यंत मार्मिक कविता,👌👌

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ