*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 22 January 2020

पिता (ग़ज़ल) - डॉ० अशोक ‘गुलशन’


पिता
(ग़ज़ल)
कभी बैठकर कभी लेटकर चल कर रोये बाबू जी,
घर की छत पर बैठ अकेले जमकर रोये बाबू जी।

अपनों का व्यवहार बुढ़ापे में गैरों सा लगता है,
इसी बात को मन ही मन में कह कर रोये बाबू जी।

बहुत दिनों के बाद शहर से जब बेटा घर को आया,
उसे देख कर खुश हो करके हॅस कर रोये बाबू जी।

नाती-पोते बीबी-बच्चे जब-जब उनसे दूर हुये,
अश्कों के गहरे सागर में बहकर रोये बाबू जी।

जीवन भर की करम-कमाई जब उनकी बेकार हुई,
पछतावे की ज्वाला में तब दहकर रोये बाबू जी।

शक्तिहीन हो गये और जब अपनों ने ठुकराया तो,
पीड़ा और घुटन को तब-तब सहकर रोये बाबू जी।

हरदम हॅसते रहते थे वो किन्तु कभी जब रोये तो,
सबसे अपनी आँख बचाकर छुपकर रोये बाबू जी।

तन्हाई में ‘गुलशन’ की जब याद बहुत ही आयी तो,
याद-याद में रोते-रोते थक कर रोये बाबू जी।
-०-
संपर्क 
डॉ० अशोक ‘गुलशन’
बहराइच (उत्तरप्रदेश)
-०-



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ