*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Thursday, 30 July 2020

सफलता की कुंजी (लघुकथा) - माधुरी शुक्ला

सफलता की कुंजी
(लघुकथा)
स्कूल में गणित की क्लास में मिश्रा सर पढा रहे हैं,सभी बच्चों बड़े ही ध्यान से उनकी बातों को सुन रहे हैं दरवाजे के पास बैठे हुए राज का ध्यान बार बार बाहर की और जा रहा है मिश्रा सर भी उसे ही देख रहे कि उसका ध्यान ब्लैकबोर्ड की और नही है।अचानक से सर राज से प्रशन पूछने लगते जिससे राज हड़बड़ा जाता है । राज आखिर बाहर ऐसा क्या है ?जो बार बार तुम बाहर देख रहे हो !!

सर जी जमीन पर बाहर एक इल्ली पड़ी है।वो किसी के भी पैरों के नीचे आ सकती है। क्यो ना हम उसे उठा ले ? मिश्रा जी के साथ साथ बाकी बच्चे भी उस इल्ली के पास जाकर देखने लगे जाते है । कुछ बच्चे उसेहाथ लगाने वाले ही होते की तभी मिश्रा सर उन्हें रोक देते है "अरे नही '" कोई भीइसे हाथ नही लगाएगा । यह तितली की इल्ली है । यह अपने खोल से आपही बाहर आएगी । क्यो सर ?? इसे तो बहुत ही तजलिफ़ हो रही होगी ,अगर हमने नही निकाला तो यह बाहर ही नही आ सकेगी। बाहर आनेमें तो इसे कितनी मुश्किल होगी। क्यो ना हम इसकी मदद कर दे राज बोला !! तुम्हारा कहना सही है ,लेकिन अगर इल्ली ने खुद बाहर आने में संघर्ष नही किया और बाहर आ गयी तो यह मर जाएगी और इसके विपरीत यदि यह बिना किसी की सहायता से बाहर आती है तो यह जी जाएगी।अपने खोल सेबाहर आने के लिए जो संघर्ष करती है उसकी वजह से तितली के पंखों को मजबूती मिलती है। इसके बाद मिश्रा सर बच्चो से बोलते है इसी तरह तुम सभी को भी जीवन मे स्वयं संघर्ष करना चाहिए,यह संघर्ष ही जीवन की सफलता की कुंजी है ।
-०-
पता:
माधुरी शुक्ला 
कोटा (राजस्थान)


-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ