*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Thursday, 22 October 2020

यह जीवन कितना देता है (कविता) - अखिलेश चंद्र पाण्डेय 'अखिल'


यह जीवन कितना देता है
 (कविता)

यह जीवन कितना देता है यदि धैर्य रखे तू जीवन में।
अमृत भी अनायास देता मदिरा के खाली बर्तन में।।

परतों पर परतें लाद के तू जग में पावन अभिमानों की,
अभिनयी शक्ति से हर पल ही नव मूर्ति गढ़े इंसानों की।
यश अपयश हानि लाभ जीना मरना सब सौंप विधाता को,
जब आत्मगंग में मज्जन कर मुख देख ज़रा अब दर्पण में।।
यह जीवन कितना,,,,,

भेजा माँ ने कर्तव्य मार्ग पर डट जाने का मंत्र फूँक,
"माँ!आजाना" बस कह कर चुप हो जाती है शाविका हूक।
हम सम्बन्धों की डोर बनाकर नित ही जूझा करते हैं,
पर अहा! मुक्त आभास हुआ करता है मुझको बन्धन में।।
यह जीवन कितना देता है,,,

हिलता डुलता घट कब कोई परिपूर्ण कहाँ हो सकता है,
हर अवसर पंख लगा उड़ता कब किसके आगे रुकता है।
उस महाकाल की रचनाओं में तू भी एक संरचना है
कब अवगुंठित अखिलेश हुआ किस इंद्रधनुष आकर्षण में।।
यह जीवन कितना देता है
यदि धैर्य रखें तू जीवन में।| 

-०-
पता
अखिलेश चंद्र पाण्डेय 'अखिल'
गया (बिहार)

-०-



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ