रक्त संबंध सा प्रगाढ़
पावन हृदय का साज
है, दोस्ती
दो भावपूर्ण हृदय का
पवित्र राग है ,
दोस्ती
इस संसार रूपी भवर
में ठंडी सुख की बयार
है, दोस्ती
नभ तो विस्तृत है
उससे भी अधिक
विस्तार है, दोस्ती
हर परिस्थिति में हाथो
में हाथ है, ,दोस्ती
एक दूसरे पर, बिन
मांगा अधिकार है ,
दोस्ती
मोहब्बत से भी
एक दो कदम आगे का
नाम है,
दोस्ती।
-०-
पता:सोनिया सैनी
जयपुर (राजस्थान)
-०-
सोनिया सैनी जी की अन्य रचनाएँ पढ़ने के लिए नाम के शीर्षक चित्र पर क्लिक करें !
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें

No comments:
Post a Comment