साजन एक बार आ जाओ
(गीत)
साजन एक बार आ जाओ
भेज संदेसा इस बिरहन को
तुम विश्वास दिलाओ
साजन एक बार आ जाओ
जेठ गया ,आषाढ बीत गया
ना ही ली नी खबरिया
अब सावन के झूले पड़ गए
तरस गई है नजरिया ।
साजन एक बार आ जाओ
भेज संदेसा इस बिरहन को
तुम विश्वास दिलाओ
साजन एक बार आ जाओ
तुम बिन सूनी मोरी अटरिया
सावन मोहे सतावे
ठंडी-ठंडी पुरवाई में
जिया मोरा घबरावे
साजन एक बार आ जाओ
बरखा की ये छमछम बूँदे
अंग-अंग सिहराए
बिजली चमके बादल में
पिव का संदेसा लाए
साजन एक बार आ जाओ
भेज संदेसा इस बिरहन को
तुम विश्वास दिलाओ
साजन एक बार आ जाओ
राह बिछाए नैना तरसे
अब तो दरस दिखाओ
विरह वृथा को दूर करो अब
आलिंगन कर जाओ
साजन एक बार आ जाओ
भेज संदेसा इस बिरहन को
तुम विश्वास दिलाओ
साजन एक बार आ जाओ।
-०-
भेज संदेसा इस बिरहन को
तुम विश्वास दिलाओ
साजन एक बार आ जाओ
जेठ गया ,आषाढ बीत गया
ना ही ली नी खबरिया
अब सावन के झूले पड़ गए
तरस गई है नजरिया ।
साजन एक बार आ जाओ
भेज संदेसा इस बिरहन को
तुम विश्वास दिलाओ
साजन एक बार आ जाओ
तुम बिन सूनी मोरी अटरिया
सावन मोहे सतावे
ठंडी-ठंडी पुरवाई में
जिया मोरा घबरावे
साजन एक बार आ जाओ
बरखा की ये छमछम बूँदे
अंग-अंग सिहराए
बिजली चमके बादल में
पिव का संदेसा लाए
साजन एक बार आ जाओ
भेज संदेसा इस बिरहन को
तुम विश्वास दिलाओ
साजन एक बार आ जाओ
राह बिछाए नैना तरसे
अब तो दरस दिखाओ
विरह वृथा को दूर करो अब
आलिंगन कर जाओ
साजन एक बार आ जाओ
भेज संदेसा इस बिरहन को
तुम विश्वास दिलाओ
साजन एक बार आ जाओ।
-०-
पता:
श्रीमती सुशीला शर्मा
जयपुर (राजस्थान)
-०-
श्रीमती सुशीला शर्मा जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें!
श्रीमती सुशीला शर्मा जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें!
Beautiful
ReplyDelete