सृजन महोत्सव द्वैमासिक पत्रिका का प्रवेशांक प्रकाशित
सभी विद्वजन, हिंदी प्रेमी साहित्यकार, शिक्षक मित्र एवं छात्र मित्रों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 'सृजन महोत्सव द्वैमासिक पत्रिका का सितंबर-अक्तूबर २०२० ई-प्रवेशांक दिनांक २२ सितंबर २०२० के दिन ऑनलाइन प्रकाशित किया गया. इसके पूर्व इस पत्रिका के प्रधान संपादक राजकुमार जैन 'राजन' जी ने इस अंक के मुखपृष्ठ को साझा किया था. मुखपृष्ठ देखकर सभी को उत्सुकता थी कि अंक कब मिलेगा, लेकिन २२ सितंबर के दिन दोपहर में ही इस अंक का ई-अंक सभी को प्रेषित करने पर सभी अंक प्राप्त कर्ताओं की और से आनंद व्यक्त किया गया. इस अंक में प्रकाशित सभी साहित्यकारों को हार्दिक बधाइयाँ!!!
इसी दिन कई मान्यवरों ने पत्रिका के प्रकाशन के लिए प्रधान संपादक राजकुमार जैन 'राजन' जी एवं मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत' जी को बधाई देते हुए अभिनंदन किया. इस पत्रिका के अंक को सभी की सुविधा के लिए विभिन्न माध्यमों से पहुँचाने की कोशिश की जा रही है.
इसी दिन कई मान्यवरों ने पत्रिका के प्रकाशन के लिए प्रधान संपादक राजकुमार जैन 'राजन' जी एवं मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत' जी को बधाई देते हुए अभिनंदन किया. इस पत्रिका के अंक को सभी की सुविधा के लिए विभिन्न माध्यमों से पहुँचाने की कोशिश की जा रही है.
इस अंक को पीडीऍफ़ (pdf) में पाने के लिए नीचे दिए मुखपृष्ठ पर क्लिक कीजिए.
इस अंक के प्रत्येक पृष्ठ को चित्र (Image/Jpeg) में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए
मुखपृष्ठ पर क्लिक कीजिए. यह सुविधा मात्र अगले अंक प्रकाशित होने तक रहेगी.
***
एक पहल सृजन महोत्सव ई-पत्रिका मित्रों! सृजन महोत्सव ई- पत्रिका का प्रवेशांक आपकी सेवा में प्रेषित करते हुए हम प्रफुल्लित हैं।हमारा उद्देश्य हिंदी भाषा के उन्नयन के साथ नए लेखकों को पूरा प्रोत्साहन देना व पाठकों तक अच्छा साहित्य पहुँचाना भी है। आशा है आप इस पूरी पत्रिका का स्वयं तो अवलोकन करेंगे ही, कम से कम अपने पाँच मित्रों को भी यह अंक अग्रेषित कर हमारे इस निस्वार्थ अभियान में सहभागी बन सहयोग प्रदान करेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया, सुझाव, समीक्षा का हमें इंतज़ार रहेगा जिससे हम आने वाले अंक और भी बेहतर व पाठकों की रुचि के अनुसार बना सकें। यदि आपकी रचना इस अंक में प्रकाशित हुई है और उसे फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट करें तो पत्रिका के कवर पृष्ठ सहित अपनी रचना पोस्ट करें। अन्य पाठक/रचनाकार भी अपनी प्रतिक्रिया के साथ फेसबुक (fb) पर पोस्ट कर सकते हैं। आपकी टिप्पणी के अंत में हमारे मोबाइल नंबर अवश्य दें, जिससे अन्य रुचिवान लोग भी जुड़ सकें।अपनी परिचित पत्र -पत्रिकाओं में समीक्षा देकर भी आप इस अभियान के सहभागी बन सकते हैं।
आपकी प्रतिक्रिया, सुझाव, समीक्षा का हमें इंतज़ार रहेगा जिससे हम आने वाले अंक और भी बेहतर व पाठकों की रुचि के अनुसार बना सकें। यदि आपकी रचना इस अंक में प्रकाशित हुई है और उसे फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट करें तो पत्रिका के कवर पृष्ठ सहित अपनी रचना पोस्ट करें। अन्य पाठक/रचनाकार भी अपनी प्रतिक्रिया के साथ फेसबुक (fb) पर पोस्ट कर सकते हैं। आपकी टिप्पणी के अंत में हमारे मोबाइल नंबर अवश्य दें, जिससे अन्य रुचिवान लोग भी जुड़ सकें।अपनी परिचित पत्र -पत्रिकाओं में समीक्षा देकर भी आप इस अभियान के सहभागी बन सकते हैं।
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
सादर,
राजकुमार जैन 'राजन'
प्रधान संपादक
9828219919
मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'
संपादक
9730491952
No comments:
Post a Comment