*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday 26 December 2020

इस जिंदगी का कितना गुमान है (कविता) - लखनलाल माहेश्वरी


इस जिंदगी का कितना गुमान है

(कविता)
तेरी जिन्दगी का तुझे कितना गुमान है 
चार दिन की है जिन्दगी क्या शान है 
इस शान में कितना तेरा सममान है 
खत्म हो जायेगी यह जिन्दगी क्या गुमान है। ।तेरी जिन्दगी,,,,,,
इस माटी के पुतले पर इतना गुमान न कर 
तेरी क्या ओकात है कितनी क्या शान है 
खत्म हो जायेगी यह जिन्दगी 
चार दिन का मेहमान है। ।तेरी जिन्दगी,,,,,,,,,
यहाँ सब पराये है अपना कोई नहीं है 
मौत से आज तक बच न पाया कोई है 
तू समझता नहीं कैसा तू इन्सान है 
माटी के पुतले तेरी क्या शान है। । तेरी जिन्दगी,,,,,,,,,
जो दुनियां हंसीन नज़र आ रही है 
तेरी औकात को न समझ पा रही है 
यह जवानी तेरी रहने वाली नहीं है 
सब खाक हो जायेगी तेरी जिन्दगानी है ।।तेरी जिनदगी,,
जो कमाया जिन्दगी में सब भूल जायेगा 
चार दिन तेरी याद आयेगी फिर भूल जायेंगे 
प्रेम लखन कहे अब तो सम्भल जा 
अब तो हरि मिलन को तैयार हो जा। । तेरी जिन्दगी,,,,,,
-०-
पता:
लखनलाल माहेशवरी
अजमेर (राजस्थान)

-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. हार्दिक बधाई है आदरणीय !

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ