*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 23 November 2019

नन्हीं सी कली मैं.. (कविता) - दुर्गेश कुमार मेघवाल 'अजस्र'

नन्हीं सी कली मैं..
(कविता)
एक दिन की नन्ही सी कली मैं ,
शीत में क्यों मुरझा सी रही ।
मात-पिता के होते हुए क्यों ,
मैं अनाथ कहला भी रही।

शीत से कम्पित रही रात भर,
किसने , क्यों मुझको फेंका।
एक दिवस का दोष था कैसा ,
जो उसने मुझमें देखा ।

माँ की ममता क्यों न जागी,
दूध न क्यों स्तन झरा ।
बस देकर के जन्म मुझे क्यों ,
मन से मोह का मान गिरा ।

कोस रही हूँ अपने जन्म को,
कचरे में कचरा होकर।
मुझको तो अपना न सका जो ,
क्या पाए मुझको खोकर।

दोष है मेरा या भगवन का ,
जिसने मुझे बनाया है ।
या बुद्धि स्तर में, जो सबसे ऊपर,
मानव नाम कहाया है।

मनुष्य कोख से जन्म मैं लेकर ,
कोख में ही क्यों जिंदा हूँ।
मातृ शक्ति के नाम को पाकर,
फिर क्यों मैं शर्मिंदा हूँ।

मां, पत्नी और बहिन रूप तो,
नारी पवित्र महान बनी ।
बेटी रूप जो पहली सीढ़ी ,
क्यों जग-पाप समान बनी।

बेटी ही जब जग न होगी ,
और रूप सब शून्य समान।
बेटी पा जो धन्य कहलाए ,
बस दुनियां में वो ही महान।
-०-
पता:
दुर्गेश कुमार मेघवाल 'अजस्र' 
बूंदी (राजस्थान)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ