*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 28 December 2019

सार्थक पहल (लघुकथा) - जगदीश 'गुप्त'

सार्थक पहल
(लघुकथा)
सार्थक अपने किसान पिता का इकलौता होनहार बेटा था । वह पढाई के साथ - साथ खेती - किसानी में अपने पिता का बराबर सहयोग करता था । हाई स्कूल पास करने के पश्चात् पिता ने आगे की पढाई के लिए उसे शहर भेजा । अनेक रिश्तेदारों , मित्रों ने उसे इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने की सलाह दी किंतु , खेतों से लगाव के कारण उसने कृषि महाविद्यालय में प्रवेश लिया । पढाई ख़त्म होने पर खेती करने के आधुनिक गुर उसे अपने पुस्तैनी धंधा में सहायक सिद्ध हुए । साथ ही उसने गांव के अन्य किसानों को भी उन्नत , वैज्ञानिक खेती करने के गुण सिखाने की ठानी । 
वह देखता कि , फसल कटने के पश्चात उच्च कोटि का अनाज मंडी में हाथों - हाथ बिक जाता परन्तु , वहां फैले भ्रष्टाचार , मंडी तक अनाज को ले जाने की कवायद और बिचौलियों के कारण किसानों को सही दाम नहीं मिल पाता था । सार्थक ने सारे किसानों का संगठन तैयार कर फैसला लिया कि अपनी फसल गाँव में ही बेचेंगे , वह भी बाजार मूल्य पर । अच्छी क़्वालिटी का अनाज और सार्थक की पहल के कारण अब दूर - दूर के व्यापारी स्वयं गांव आने लगे और इस तरह किसानों का शोषण बंद हो गया । 

-०-
जगदीश 'गुप्त'
कटनी (मध्यप्रदेश)

-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ