*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 4 January 2020

विदाई आपको ! 2019 जी (कविता) - सुरेश शर्मा


विदाई आपको ! 2019 जी
(कविता)
कल रात मैने पूछा 2019 जी से,
"जा रहे हो आप आज ? 
विदाई ले रहे हो हमसे आप !
आप खुशी -खुशी जाओ । "
साथ मे आपसी रंजिश और ,
दुश्मनी को भी साथ ले कर जाना ।

हम सभी के लिए फूलो सी खुश्बू 
और मुस्कुराहट बिखेरते हुए जाना ।
दोस्तो के साथ दोस्ती बरकरार रहे
ऐसा हम सभी के लिए दुआ दे जाना ।

चारों तरफ सुख शांति और खुशी हो
ऐसा माहौल हमे सौगात मे देकर जाना ।
अगर हमसे कोई गलती हो गई हो तो,
सारे शिकवे गिले भुलाकर हमे माफ कर जाना ।

अमीर -गरीब ,लंगरा -बहरा ,काला-गोरा
सभी एक-दूसरे के काम आ सके
सभी एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा
मिलाकर रहे सके ऐसा तू कोई चमत्कार कर जाना ।
-०-
सुरेश शर्मा
गुवाहाटी,जिला कामरूप (आसाम)
-०-

 ***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ