*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 4 January 2020

पोती के जन्म पर "उद्गार" (कविता) - प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे


पोती के जन्म पर "उद्गार"
(पद्य)

प्यारी इक पोती मिली,बनकर के उपहार ।
मौसम मुस्काने लगा,खिलने लगी बहार ।।

जीवन के ये पल मधुर,लाये खुशियां संग ।
आई देवी घर "शरद",ले चोखे-नव रंग ।।

"सिया" नाम सुकुमार का,है सचमुच वरदान ।
परम पिता की है दया,बढ़ा हमारा मान ।।

भाग्य हमारा है प्रबल,गूंजा मंगलगान ।
नाज़ुक बिटिया अंक में,मिला हमें उत्थान ।।

बिटिया की किलकारियां,बिखर रहा आशीष ।
सांईजी ने कर दिया,उन्नत सबका शीश।।

"स्वप्निल" को गरिमा मिली,पाया जो मातृत्व ।
अब "प्रतीक" हरसा रहा, फलीभूत पितृत्व ।।

बेटी घर में स्वर्ग का, कर देती निर्माण ।
बेटी से ही वंश को ,मिलते सचमुच प्राण ।।

बेटी तो है लक्ष्मी,बेटी दुर्गा-रूप ।
सरस्वती का तेज ले,देती मोहक धूप ।।

"सिया" रूप देवत्वमय, "वैदेही" अवतार ।
नया उगेगा भास्कर,होगा नव संसार ।।

सत्व,साधना,दिव्यता,होते बेटी संग ।
युग -युग घर में रोशनी,इंद्रधनुषिया रंग ।।

"शरद" और "नीलम" बने,दादू- दादी आज ।
लगता है हम पा गये,तीन लोक का राज ।।

यह देवी तो नूर है,मंगलमयी विधान ।
महकाने घर आ गई,ले खुशहाली गान ।।

फलीभूत सारी दुआ,तब पाई सौगात ।
सचमुच पोती रूप में ,है धन की बरसात ।।

चाहत अब पूरी हुई,थिरक रहे अरमान ।
"सिया" हमारी जान अब,और हर्ष सामान ।।

यही कामना हो बड़ी,ले प्रभुता निज साथ ।
मैहर वाली थामना,रखना सिर पर हाथ ।।

ख़ानदान आनंद में,हैं ऊंचे आयाम ।
'सिया' संग अब वंश को,मिलना तय,नव नाम ।।
-०-
प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे
मंडला (मप्र)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ