नववर्ष से प्रश्न
(कविता)
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो |
क्या कुछ नया भी लाए हो ?
नेता बदलेगा क्या अपनी परिभाषा ?
पहनेगी राजनीति क्या नया पहरावा ?
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो ---
तन ढकोगे क्या उस आबरू का
जो पिछले साल रही नंगी ?
राखी गिरवी जिस किसान ने जमीन
कम होगी क्या उसकी तंगी ?
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो ---
होशियार होने पर भी रह गया जो पीछे
दे पाएगा वह विद्यार्थी टयूशन फ़ीस ?
इज्ज़त से पाल लेगी बच्चे वह विधवा
क्या किसी के दाने पीस ?
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो ----
कुछ तो नया लाए हो ?
गर्भ में क्या -क्या छिपाए हो ?
तुम पर लगाये हैं सब आस
न हो कोई मन उदास |
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो
क्या- क्या नया लाए हो ?
-०-
तुम आए तो हो |
क्या कुछ नया भी लाए हो ?
नेता बदलेगा क्या अपनी परिभाषा ?
पहनेगी राजनीति क्या नया पहरावा ?
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो ---
तन ढकोगे क्या उस आबरू का
जो पिछले साल रही नंगी ?
राखी गिरवी जिस किसान ने जमीन
कम होगी क्या उसकी तंगी ?
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो ---
होशियार होने पर भी रह गया जो पीछे
दे पाएगा वह विद्यार्थी टयूशन फ़ीस ?
इज्ज़त से पाल लेगी बच्चे वह विधवा
क्या किसी के दाने पीस ?
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो ----
कुछ तो नया लाए हो ?
गर्भ में क्या -क्या छिपाए हो ?
तुम पर लगाये हैं सब आस
न हो कोई मन उदास |
ऐ नव वर्ष !
तुम आए तो हो
क्या- क्या नया लाए हो ?
-०-
संपर्क
डॉ दलजीत कौर
चंडीगढ़
चंडीगढ़
-०-
No comments:
Post a Comment