*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Thursday, 16 July 2020

ज्ञान की जगत जननी मां (कविता) - सुरेश शर्मा


ज्ञान की जगत जननी मां
(कविता)
हे ज्ञान की जगत जननी मां ,
अज्ञानता को मुझसे दूर हटाकर ;
मुझमे ज्ञान संचारित कर दे ।
हाथ फैलाए तेरे आस मे हूं ,
अपनी ज्ञान से मेरी झोली भर दे ।

हे ज्ञान की जगत जननी मां ,
मुझसे कोई व्यक्ति व्यथित ना हो ;
ऐसी ज्ञान में मेरी विनम्रता दे दे ,
मेरी स्वभाव से सभी प्रभावित हो ;
ऐसी कोमलता तू मुझमे भर दे ।

हे मधुर वीणा वादिणी मां ,
अपनी वीणा की तान से ;
मुझमे मधुर संगीत का संचार कर ।
अपनी मधुर वाणी से मुग्ध कर लूँ ,
ऐसी मिठास से मुझे आवाद कर दे ।
-०-
सुरेश शर्मा
गुवाहाटी,जिला कामरूप (आसाम)
-०-

 ***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ