संवाद होना चाहिए
जब जब धर्म की हानि हो और
अधर्मियों का जोर हो,
तब इस का प्रतिकार होना चाहिए।
आपस मे संवाद होना चाहिए।।
देश मे जब दुश्मन का जोर हो,
विरोधियों के सुर में जोर हो,
तब देशवासियों में प्रेम होना चाहिए।
आपस मे संवाद होना चाहिए।।
जब रिश्तों में न रहे कोई मिठास,
कटुता का जब जोर हो तब आपस मे
नई किरण का उत्साह होना चाहिए।
आपस मे संवाद होना चाहिए।।
मिले जब नजरें नजरों से और
दिल में कोई शोर हो,
प्रेमी और प्रेमिका में
प्यार का इजहार होना चाहिए।
आपस मे संवाद होना चाहिए।।
जब मौत का नाच हो,
दिल बहुत उदास हो,
तब उषा की एक किरण साथ होनी चाहिए।
आपस मे संवाद होना चाहिए।।
-०-
No comments:
Post a Comment