चंदा के झूले में
(लोरी गीत)
सनन सनन पवन चले , निंदिया रानी आ जा ।
चंदा के झूले में , गुड़िया को सुला जा ।
हवा के संग उड़ेगी , गगन की सैर करेगी ;
चाँद तारों की बातें , माँ संग बैठ करेगी ;
रोशन ये नाम करेगी , सबको बता जा ।
निंदिया रानी आ जा ।
गुनगुनाती आ जा , झुनझुना बजाती आ जा ;
गुड़िया की पायल छनके , धुन सुनके आ जा ;
रंग बिरंगे सपने , आँखों में सजा जा ।
निंदिया रानी आ जा ।
परियों की रानी जैसी , गुड़िया सजीली है ;
अलकें हैं काली काली , अँखियाँ कटीली हैं ;
लेऊँ बलइयां मैं , नजरा उतार जा ।
निंदिया रानी आ जा ।
चंदा के झूले में , गुड़िया को सुला जा ।
हवा के संग उड़ेगी , गगन की सैर करेगी ;
चाँद तारों की बातें , माँ संग बैठ करेगी ;
रोशन ये नाम करेगी , सबको बता जा ।
निंदिया रानी आ जा ।
गुनगुनाती आ जा , झुनझुना बजाती आ जा ;
गुड़िया की पायल छनके , धुन सुनके आ जा ;
रंग बिरंगे सपने , आँखों में सजा जा ।
निंदिया रानी आ जा ।
परियों की रानी जैसी , गुड़िया सजीली है ;
अलकें हैं काली काली , अँखियाँ कटीली हैं ;
लेऊँ बलइयां मैं , नजरा उतार जा ।
निंदिया रानी आ जा ।
No comments:
Post a Comment