चिड़िया रानी
(बाल गीत)
प्यारी-प्यारी चिड़िया रानी ,
चूँ-चूँ , चक-चक करती है ।
लगती है वह बड़ी सयानी ,
सबके मन को भाती है ।।1।।
मेरे घर के आँगन में ,
बड़े सवेरे आती है ।
दाना चुग-चुग बड़े मजे से ,
फुदक-फुदक कर गाती है ।।2।।
फिर हमें वह टा -टा कहकर ,
फुर्र से उड़ जाती है ।
नन्हीं सी है चिड़िया रानी ,
मन सबका हर जाती है ।।3।।
-०-
डॉ. प्रमोद सोनवानी
रायगढ़ (छ.ग.)
No comments:
Post a Comment