*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Tuesday 11 February 2020

बुराई में अच्छाई (कविता) - दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश'

बुराई में अच्छाई
(कविता)
कौन कहता है
कैकेयी बुरी थी
अपना स्वार्थ सिद्ध करना
क्या बुरी बात है ?
हर कोई तो अपना
स्वार्थ सिद्ध करता है
कैकेई ने किया
तो क्या बुरा किया
हर मां अपने बच्चे का
भला चाहती है
कैकेई ने अपना
स्वार्थ नहीं सिद्ध किया
लोगों को लगता है कि
वो स्वार्थी थी
लेकिन नहीं
वो स्वार्थी नहीं
परमार्थी थीं
अगर राम को
बन में जाने का
आदेश न देती
तो वनवासियों का
कल्याण कैसे होता
तरण केवट का कैसे होता
कैसे होता शबरी का उद्धार
कैसे जटायु
एक नारी के लिए
शहीद होते
कैसे होता
एक औरत पर
बुरी नजर रखने वाले
बाली का वध
कैसे होती मित्रता
राम और सुग्रीव की
कैसे होते इतने प्रसिद्ध
नल और नील
कैसे राम नाम की
महिमा गाई जाती
कैसे एक साधारण भालू
हनुमान को उनकी
शक्ति याद दिला कर
ऋक्षराज जामवंत कहलाते
तब हनुमान
हनुमान न होकर
एक साधारण
वानर ही रहते
कैसे प्रेरणा दायक होता
एक गिलहरी का प्रयास
तब सोचिए विचारिये
इस तरह का प्रयास
आप सब भी कीजिए
बुराई में भी अच्छाई ढूँढ़िये
कैकेई को गाली
मत दीजिए
उसके दूरंदेशी को
पहचानिए
उसे भी श्रेष्ठ मां का
दर्जा दीजिए
बुराई में भी अच्छाई ढूँढ़िये
"दीनेश" बुराई में भी अच्छाई ढूँढ़िये-०-
पता: 
दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश'
कलकत्ता (पश्चिम बंगाल)
-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

2 comments:

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ