" प्रदूषण से कैसे बचें "
(बाल कविता)
धरती माँ के हम नन्हें-मुन्ने ।
धरती को प्रदूषण से बचाएं।।
घर-घर में हम पौधारोपण कर ।
पर्यावरण की हम अलख जगाएं।।
आज का पौधा कल पेड़ बने ।
पेड़ की छाया में यात्री सुस्ताए।।
बस्ती में पेड़ शुद्ध हवा बांटे ।
गाँव-गली सब हरीभरी हो जाए।।
पेड़ - पौधे वन-उपवन की शान ।
पेड़ों से भूमि-क्षरण भी न हो पाए।
बजड़ भूमि उपजाऊ बन जाए ।
इन्द्र-राजा खुश हो जल बरसाए।।
No comments:
Post a Comment