*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Tuesday, 7 January 2020

युधिष्ठिर की पीड़ा (कविता) -मोनिका शर्मा

युधिष्ठिर की पीड़ा
(कविता)
युधिष्ठिर को थी पीड़ा भारी
स्वयं को समझ पर बैठे
महाभारत का अधिकारी
ना चैन आया
उन्हें कौरवों के मरणोपरांत
देख धृतराष्ट्र को विचलित रहते
गांधारी ने किया क्षमा उन्हें
परंतु बिलक बिलक यही कहते
हुई भूल मुझसे यह कैसे
कारण वे समझ नहीं पाते समझ नहीं पाते
द्रौपदी समझाती,
उनको नकुल सहदेव गले लगाते
परंतु फिर युधिष्ठिर संताप के
तालाब से बाहर नहीं निकल पाते
बोया जो है वह यही तो काटा जाएगा
खाली हाथ में आया मनुष्य,खाली हाथ ही जाएगा
श्री कृष्ण कहे युधिष्ठिर से
उनकी भी बात वह समझ नहीं पाते हैं
हृदय डूबा घोर अंधेरे में
खुद को एक कोने में पाते हैं
युधिष्ठिर कहते भाइयों से,
मैं सन्यास ले लेता हूं
‌राज्य और प्रजा को
तुम्हारे हवाले करता हूं

‌भीष्म पितामह समझाते उनको
‌तुम ऐसा ना व्यवहार करो
‌‌महाभारत के युद्ध में समर्पित
‌लोगों का ना संताप करो,
‌सबके समर्पण का
ऋण तुम्हें चुकाना होगा‌
है युधिष्ठिर अब तुम्हें
राज्य अपनाना होगा।-०-
पता:
मोनिका शर्मा
गुरूग्राम (हरियाणा)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

3 comments:

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ