(कविता)
गणित
एक डरावना विषय
शिक्षा स्तर तक
इससे पीछा छुडा लेते हैं,
लेकिन
जिन्दगी की गणित
कभी साथ नहीं छोडती।
सुना है
'जिन्दगी की गणित' में
दो और दो का जोड
हमेशा चार नहीं होता,
लेकिन शून्य हो
ये भी तो जरूरी नहीं,
कुछ गणित के खिलाडी तो
बाईस भी बना लेते हैं।
हमारा नजरिया तय करता है
जीवन की परिस्थितियां
शून्य हैं, या बाईस
जिन्दगी के कप्तान बनो
और हर परीक्षा में सफल रहो
एक डरावना विषय
शिक्षा स्तर तक
इससे पीछा छुडा लेते हैं,
लेकिन
जिन्दगी की गणित
कभी साथ नहीं छोडती।
सुना है
'जिन्दगी की गणित' में
दो और दो का जोड
हमेशा चार नहीं होता,
लेकिन शून्य हो
ये भी तो जरूरी नहीं,
कुछ गणित के खिलाडी तो
बाईस भी बना लेते हैं।
हमारा नजरिया तय करता है
जीवन की परिस्थितियां
शून्य हैं, या बाईस
जिन्दगी के कप्तान बनो
और हर परीक्षा में सफल रहो
-०-
पता:
No comments:
Post a Comment