*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 5 September 2020

जिंदगी का गणित (कविता) - निधि शर्मा



जिंदगी का गणित
(कविता)
गणित
एक डरावना विषय
शिक्षा स्तर तक
इससे पीछा छुडा लेते हैं,
लेकिन
जिन्दगी की गणित
कभी साथ नहीं छोडती।

सुना है
'जिन्दगी की गणित' में
दो और दो का जोड
हमेशा चार नहीं होता,
लेकिन शून्य हो
ये भी तो जरूरी नहीं,
कुछ गणित के खिलाडी तो
बाईस भी बना लेते हैं।

हमारा नजरिया तय  करता है
जीवन की परिस्थितियां
शून्य हैं, या बाईस
जिन्दगी के कप्तान बनो
और हर परीक्षा में सफल रहो
-०-
पता:
निधि शर्मा
जयपुर (राजस्थान)


-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ