*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 5 September 2020

शिक्षक (कविता) - रूपेश कुमार


शिक्षक
(कविता)
जीवन के मंत्र है शिक्षक ,
जीवन के तंत्र है शिक्षक ,
शिक्षक हमारे माता-पिता है ,
शिक्षक हमारे गुरु ब्रह्मा है !

शिक्षक हमें राह दिखलाते ,
शिक्षक हमें चलना सिखलाते ,
शिक्षक हमें पढ़ना सिखलाते ,
शिक्षक हमें लिखना सिखलाते !

शिक्षक हमें दिशा दिखलाते ,
शिक्षक हमें खेलना सिखलाते ,
शिक्षक हमारी शान है ,
शिक्षक हमारी पहचान है !

शिक्षक हमें लिखना सिखलाते ,
शिक्षक हमें पढ़ना दिखलाते ,
शिक्षक हमारी शान है ,
हम शिक्षक की पहचान है !

शिक्षक हमारी भाषा है ,
हम उनकी अभिलाषा है ,
हम शिक्षक को आदर करते ,
शिक्षक हमारी आदर स्वीकारते !

निरक्षर को साक्षर बनाते शिक्षक ,
ज्ञान की ज्योति जलाते शिक्षक ,
अंधेरा से उजाले की ओर लाते शिक्षक ,
विश्व का ज्ञान देते है शिक्षक ।

शिक्षक की शिक्षा से हम सब ,
कला , विज्ञान , प्रौद्योगिकी के बारे में समझते ,
ऐसे है मेरे शिक्षक ,
दुनिया को दिखलाते हैं शिक्षक !
-०-
पता:
रूपेश कुमार
चैनपुर,सीवान बिहार
-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ