*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 14 November 2020

दीपोत्सव (कविता) - सूर्य प्रताप राठौर

 

दीपोत्सव
(कविता)
दीप से दीप जलाकर दीपोत्सव का
मन में आशा एक ज्योति जगाओ।
गुम हुए जो अंधियारी गलियों के बंधन में
चीर उसे उजाले की नव-किरण फैलाओ।।
भूल हुई आवेश में तुमसे मन था किंचित चंचल
बुझते दीपक- सा आतुर था फिर दुखी अंतर्मन।
हृदय से त्यागो भय, स्वार्थ और लालच के अवगुण
नवप्रभात किरणों से छू लो सब का हृदय तन- मन।।
छंट जाएंगे दुख के मेघ तुम्हारे द्रवित ह्रदय -पटल से
बैर का बंधन तोड़ो अपने स्नेह पल्लवित पुष्पों से।
स्वागत करो नई सुबह की चंचल ,पुलकित रश्मियों का
जगमग दीप हरेंगे शंका द्रवित हृदय धरातल से।।
जलते दीपक मिलकर धरा से हैं अंधकार मिटाते
काली घनी धुंध को अपने तीव्र ज्योति से दूर भगाते।
बीत गई वह सारी बातें व्यथित किया था जिसने
संघर्षों का दीप क्यों नहीं तुम अपने मन में जलाते।।
जन-जन के सहयोग से फिर अपनी धरती मां
झूमेगी अपने उन्नति, प्रगति व विकास से।
दीप से दीप सजाकर पुष्प पंखुड़ी-सा जगमग
प्रकाशमान हो वर्तमान सीखे इस दमकते दीपक से।।
-०-
सूर्य प्रताप राठौर
सांगली (महाराष्ट्र)

-०-



सूर्य प्रताप राठौर जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ