
स्वागत नव वर्ष 2020 का
(कविता)
हर रंग से भरा रंगीन होनव वर्ष आपका।
कभी न ग़मगीन हो
नव वर्ष आपका।।
नया साल खुशियों का बने
खज़ाना बेमिसाल।
सुनहरे ख्वाब सा हसीन हो
नव वर्ष आपका।।
बस चाँदनी बरसती रहे आपकी
हर राह में।
ख़ुशी बस चमकती रहें
हर निगाह में।।
नववर्ष पर मिले सफलताआपको
ऊँचे आसमां की तरह।
जीवन की हर किरण दमकती रहे
खुशी के ख़्वाबगाह में।।
नव वर्ष लेकर आये बस
खुशियाँ हज़ारों हज़ार।
रहे न कोई मायूस जहाँ में
छाये बहार ही बहार।।
दुःख संकट मिटे यहां हर
किसी के जीवन से।
नव वर्ष में हो बस अमनों
चैन से ही क़रार।।
थोड़ी सी हँसी हो अब
हर बात के बाद।
सुनहरी सी भोर हो अब
हर रात के बाद।।
मुबारक हो ये नया साल
2020 आप सबको।
गुजरे खूबसूरत साल की
सौगात के बाद ।।
किसी के जीवन से।
नव वर्ष में हो बस अमनों
चैन से ही क़रार।।
थोड़ी सी हँसी हो अब
हर बात के बाद।
सुनहरी सी भोर हो अब
हर रात के बाद।।
मुबारक हो ये नया साल
2020 आप सबको।
गुजरे खूबसूरत साल की
सौगात के बाद ।।
-०-
पता:
No comments:
Post a Comment