*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 1 January 2020

नववर्ष बहुत आनन्दित हो (कविता) - रीना गोयल


नववर्ष बहुत आनन्दित हो
(कविता)
यही मेरी शुभकामनाएं ,नववर्ष बहुत आनन्दित हो ।
फैला उजास हो खुशियों का ,अरु हृदय सदा प्रसन्नचित हो ।

महका -महका हो अन्तर्मन, सुरभित पल्लव चहुँ ओर खिले ।
स्वर्ण रश्मियां बाँध लड़ी जो ,ऊषा प्राची की डोर मिले ।
अभिनन्दन की नवल घड़ी में ,मंगल दीपक प्रज्ज्वलित हो
यही मेरी शुभकामनाएं ,नव वर्ष बहुत आनन्दित हो ।

पर्वत सम संकल्प अडिग हो ,धरती माता सम धीर धरो ।
नव उमंग-तरंग भीतर उभरे ,तुम नीरसता की पीर हरो ।
सब मिटा कालिमाएँ कल की ,नूतनता से उल्लासित हो ।
यही मेरी शुभकामनाएं , नव वर्ष बहुत आनन्दित हो ।

उमड़े नव जीवन की सरिता ,लहरें दृढ़ता की हों मन में ।
बादल तम छंट जाएं सभी ,झिलमिल प्रकाश हो आँगन में।
रोली,चंदन की गंध मधुर,हर पल मस्तक पर शोभित हो।
यही मेरी शुभकामनाएं , नव वर्ष बहुत आनन्दित हो ।
-०-
पता:
रीना गोयल
सरस्वती नगर (हरियाणा)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ