(कविता)
जवानों का जोश हाई है
चीन की शामत आई है
गलवान घाटी हमारी है
आगे की पूरी तैयारी है
गलवान को हाथ लगाओगे
तो मिट्टी में दफ़न कर दिये
जाओगे
हमारी हिमालय से ऊंची हिम्मत
भुजाओं में चट्टानों जैसी ताक़त है
सुन लो चीन अब तुम्हारी सीनाज़ोरी नहीं चलेगी
तुम्हारी ये गलत धारणा है
कि भारत में सिर्फ चौदह सौ
सताइस शेर ही बचे हैं
तेरह लाख तो सीमा पर
ही सीना तान खड़े हैं
हमें हिन्दुस्तान की कसम है
ड्रैगन को करेगें भस्म
कारगिल हो या गलवान
हर बाजी जीतेगा हिन्दुस्तान।
जय हिन्द जय भारत
भारत माता की जय।
-०-
चीन की शामत आई है
गलवान घाटी हमारी है
आगे की पूरी तैयारी है
गलवान को हाथ लगाओगे
तो मिट्टी में दफ़न कर दिये
जाओगे
हमारी हिमालय से ऊंची हिम्मत
भुजाओं में चट्टानों जैसी ताक़त है
सुन लो चीन अब तुम्हारी सीनाज़ोरी नहीं चलेगी
तुम्हारी ये गलत धारणा है
कि भारत में सिर्फ चौदह सौ
सताइस शेर ही बचे हैं
तेरह लाख तो सीमा पर
ही सीना तान खड़े हैं
हमें हिन्दुस्तान की कसम है
ड्रैगन को करेगें भस्म
कारगिल हो या गलवान
हर बाजी जीतेगा हिन्दुस्तान।
जय हिन्द जय भारत
भारत माता की जय।
-०-
No comments:
Post a Comment