*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 15 August 2020

हमे कदम मिलाकर चलना होगा ! (कविता) - सुरेश शर्मा



हमे कदम मिलाकर चलना होगा !
(कविता)
सर्वश्रेष्ठ  हो जाए  देश हमारा ,
विश्व को  अब यह बताना होगा ।
कठिन , कठोर  पथ पर चलकर ,
अपने देश  का मस्तक ऊंचा करना  होगा ;
हमे कदम मिलाकर  चलना  होगा ।

अनमोल हो  जाए  देश हमारा ,
घनघोर विपदा से ना डरना होगा ।
देश हमारा  हम सबका प्यारा ,
सबको अब यह मान रखना  होगा ;
हमे कदम मिलाकर चलना होगा  ।

जात पात की आपसी  रंजिश को ,
हमें दूर हटाकर फेंकना  होगा ।
अनेकता  मे एकता वाली कथन को ,
फिर से  प्रमाणित  करना होगा ;
हमे कदम मिलाकर चलना होगा ।

देश पर  मंडराते खतरे के बादल को ,
साथ मिलकर  हटाना  होगा ।
देश पर  कोई  विपदा नाम आए ,
हमे साथ मिलकर  अब लड़ना होगा ;
हमे कदम मिलाकर चलना होगा ।
-०-
सुरेश शर्मा
गुवाहाटी,जिला कामरूप (आसाम)
-०-

सुरेश शर्मा जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ