*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Sunday, 26 January 2020

ऐ मेरे मेहबूब वतन (गीत) - अख्तर अली शाह 'अनन्त'




ऐ मेरे मेहबूब वतन
(गीत)
तेरी सोने की जमीं है तेरा चांदी का गगन।
मेरे मेहबूब वतन, ऐ मेरे महबूब वतन ।।
*******
तुझपे कुर्बान मेरीजान दिल की हर धडकन।
एक तू ही तेरी पहचान, कहता मेरा मन ।।
करले स्वीकार मेरा प्यार मेरा ये वंदन ।
मेरे मेहबूब वतन ऐ मेरे मेहबूब वतन ।।
*****
मुझको मखमल सी ये हरियाली बहुत भाती है।
मेहकी मेहकी हुई हर शाख नजर आती हैं ।।
गुनगुनाते हैं सुबह शाम तेरे रंगी चमन ।
मेरे मेहबूब वतन ऐ मेरे मेहबूब वतन ।।
******
तेरी मिट्टी तेरा पानी तेरी चंचल वायु ।
मुफीद कितनी है मोहक ये तेरी जलवायु।।
द्वारा यौवन के खड़ी जैसे नवेली दुल्हन ।
मेरे महबूब वतन ,ऐ मेरे महबूब वतन ।।
*******
झिलमिलाते हुए इन रंगीं नजारों की कसम ।
खिलखिलाते हुए अंबर के सितारों की कसम।।
पूरी दुनिया को भा गया है तेरा चैनो अमन ।
मेरे मेहबूब वतन ,ऐ मेरे मेहबूब वतन ।।
*******
आग सीने में लिए घूमता है जल प्यारा ।
सिंचाई करता है करता है दूर अंधियारा।।
दूर करती है दर्द सारे तेरी गंगो जमन ।
मेरे मेहबूब वतन ए मेरे महबूब वतन ।।
******
तेरे खेतों में मोतियों की फसल क्या कहने।
नीली झीलों के ये रंगीन कमल क्या कहने।।
रसीले झरनों का करता है पवन आलिंगन।
मेरे मेहबूब वतन ऐ मेरे मेहबूब वतन ।।
******
जिन्दगी धन्य हो जाए मेरी तस्कीन मिले।
राष्ट्र की अपने अगर दफ्न को जमीन मिले।।
तेरे आँचल का मिले औढ़ने को मुझको कफन।
मेरे मेहबूब वतन ऐ मेरे मेहबूब वतन ।।  -0-
अख्तर अली शाह 'अनन्त'
नीमच (मध्यप्रदेश)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ