तीर है
(ग़ज़ल)
तीर है
पता
-०-
माँ हमारी, माँ सरस्वती समान।
क्योंकि हमारी माँ, हमारा रखती हैं नित ध्यान।
इन्हीं की कृपा से व्यक्ति होता है महान्।
इन्होंने ही हमें संसार किया है प्रदान।
तभी तो हमें महाविद्यालय रूपी पावन
धाम में सेवा करने का मिला है काम।
अतएव हमारी माँ हैं विदुषी महान्।
माँ हमारी हैं, माँ सरस्वती समान।।1।।
माँ हमारी अपनी क्षमतानुसार सबका रखती हैं नित ध्यान।
तभी हम मानते हैं अपनी माँ को माँ सरस्वती समान।
जैसे परमात्मा रखते हैं हम सबका नित ध्यान।
वैसे ही हमारी माँ हमें नित ध्यानपूर्वक सद्मार्ग करती हैं प्रदान।
अतएव माँ हमारी परमात्मा के समान।
माँ हमारी हैं, माँ सरस्वती समान।।2।।
माँ ने हमको जीवन देकर , हमें धन्य कर दिया।
माँ को पाकर मानो हमने परमात्मा को पा लिया।
परमात्मा को पाकर हमने संसार के किसी भी मानव एवं
जीव-जन्तु से घृणा करना बन्द कर दिया, क्योंकि परमात्मा
ने ही सबको बनाकर, ईवर का रूप ले लिया।
संसार के किसी भी मानव एवं जीव-जन्तु से उसके
रूप, रंग, क्षेत्र, धर्म आदि से घृणा करने के बजाय हमने
अपनी क्षमतानुसार उनकी सेवा-सुरक्षा में जीवन को समर्पित कर दिया।
ऐसा करके मानो हमने परमानन्द को पा लिया।
परमानन्द को प्राप्त कर मानों हमने माँ सरस्वती का प्राप्त कर लिया|
माँ सरस्वती को पाने का सरल उपाय बतायीं हैं, हमारी माँ महान्।
इसलिए माँ हमारी हैं, माँ सरस्वती समान।।3।।
माँ ने हमको संसार रूपी धाम में विराजमान् मानव एवं
जीव-जन्तु रूपी मूर्तियों की दर्शन करवायीं।
तभी तो हमने संसार रूपी पावन धाम एवं
जीव-जन्तु रूपी मूर्तियों का वास्तविक अर्थ समझ पाया।
इसीलिए हम अपनी क्षमतानुसार
इन मूर्तियों की सेवा-सुरक्षा में लगे रहते हैं।
सेवा-सुरक्षा में लगे रहने हेतु हम अपनी क्षमतानुसार लिखते-पढ़ते तथा
सत्कर्म करने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं।
इसी सत्कर्म का परिणाम है कि हमने स्वचरित
छः किताब एवं 76 शोधपत्र को प्रकााित करवाया।
जो किताबें क्रमशः- वाल्मीकि रामायण एवं
तुबन्ध का तुलनात्मक - अध्ययन, स्पृय-अस्पृय कौन?,
ज्ञानदायिनी, गाँधी सर्वोदय दर्शन की वर्तमान समय में
उपयोगिता , ज्ञानानन्द एवं परमानन्द आदि ग्रन्थ कहलाया।
इन छः किताबों को लिखने में हमारी माँ एवं
माँ सरस्वती ने हमको दिया भरपूर ज्ञान।
इसलिए हम मानते हैं अपनी माँ को माँ सरस्वती समान।
माँ हमारी हैं, माँ सरस्वती समान।।4।।
माँ हमारी जीवों पर दया करने की, सद्ज्ञान करती रहती हैं प्रदान।
इसलिए हम इस सद्ज्ञान को अपने अन्तरात्मा में करते हैं ध्यान।
अन्तर्ध्यान करके जान-बूझकर संसार के जीवों को न मारने का माँ से लेना हैं ज्ञान।
तभी हम इस संसार में बन पायेंगे एक अच्छे इंसान।
माँ की कृपा से ही हम जीव-जन्तु की सेवा- सुरक्षा हेतु बन पायेंगे एक इंसान महान्।
एक सच्चा इंसान बनाकर माँ ने जीव-जन्तु की
सेवा-सुरक्षा में लगाने का किया पुनीत काम।
इसलिए माँ हमारी हैं माँ सरस्वती समान।
माँ हमारी हैं, माँ सरस्वती समान।।5।।
हमारी माँ हमें सात्विक ज्ञान देती हैं।
हमारी भावनाओं को भाप लेती हैं।
तभी तो माँ ने हमको जीवन दिया।
माँ ने हमको जीवन देकर मानों हमको सब कुछ दे दिया।
सब कुछ पाकर हम सब में देखने लगे ईवर को एक समान।
इसलिए अपने सदाचरण से सदा खुश रहती हैं, हमारी माँ महान्।
माँ हमारी हैं, माँ सरस्वती समान।।6।।
पाकर हम अपनी माँ को सदा खुश रहते हैं।
खुश रहकर हम माँ के चरणों में सदा शीश झुकाया करते हैं।
शीश झुकाकर इनके अच्छे चिन्तन को
हम अपनी अन्तरात्मा में भरते हैं।
अन्तरात्मा में भरकर इनके बताये सद्मार्ग पर चलते रहते हैं।
जिससे हम सबका होता है कल्याण।
माँ हमारी हैं, माँ सरस्वती समान।।7।।
माँ ने हमें सद्ज्ञान दिया अरु सद्मार्ग दिखाया।
जिससे हमने ज्ञान की देवी माँ
सरस्वती के चरणों में आश्रय पाया।
माँ सरस्वती के चरणों को हमने अपने हृदय में बसाया।
तभी तो हमने, मानव एवं जीव-जन्तु की भलाई हेतु इस कविता को लिख पाया।
अतएव माँ हमारी हैं, हमारे लिए कृपानिधान।
माँ हमारी हैं , माँ सरस्वती समान।।8।।
-०-
पता:
डाॅ० सिकन्दर लाल
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
सादर सस्नेह नमस्कार,
आपको
बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आज 26 अक्तूबर 2020 के दिन सृजन महोत्सव पटल
को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है. पूरे वर्ष में साहित्य सृजन महोत्सव पर
आपका लेखन प्रकाशित करते हुए साहित्यिक सृजन का आनंद उठाते हुए भारतवर्ष
सहित विदेशों तक पहुँचाने का कार्य सृजन महोत्सव पटल ने किया है. इस पटल पर
देश सहित विदेशी रचनाकारों का प्यार बहुत मिला और मिल रहा है. इससे हम
अभिभूत है. आपका स्नेह और साहित्य सृजन के प्रचार-प्रसार में योगदान मिलता
रहेगा, यह विश्वास है.
आजतक
सृजन महोत्सव लगभग ३२५ साहित्यकारों के परिचय सहित १२०० से अधिक साहित्यिक
रचनाएँ गद्य एवं पद्य विधा कि प्रकाशित करके बहुत ख़ुशी हो रही है. हम सभी
सृजन शिल्पियों का हार्दिक अभिनंदन करते है. साथ ही उनके प्रति कृतज्ञता
व्यक्त करते है. भविष्य में भी आपका स्नेह औरप्रेम यूं ही मिलाता रहें.
आज तक इस पटल को लगभग ५३५०० लोगों ने भेट कर आशीष प्रदान किया है. हम सभी पाठक वर्ग का भी अभिनंदन करते हैं.
सृजन महोत्सव पटल की वर्षगाँठ पर इस कार्य को बढ़ावा देने हेतु आपसे निवेदन है कि सृजन महोत्सव पटल पर समय-समय पर प्रकाशित हो रही सृजन महोत्सव पटल की प्रस्तुति, आपकी रचनाओं की प्रस्तुति, सम्मानित प्रमाणपत्र आदि पर अपने अमूल्य अभिमत एवं सुझाव प्रदान कर हमारा हौसला बढाए. साथ ही प्रतिदिन प्रकाशित हो रही रचनाओं के लिंक अपने मित्र, साहित्यकार, हिंदी प्रेमी एवं पठन में रूचि रखने वाले हर व्यक्ति तक पहुँचाने का कष्ट करें.
आप
सभी जानते है कि सृजन महोत्सव ब्लॉग की नींव रखने के बाद 'सृजन महोत्सव
पत्रिका' का प्रवेशांक भी प्रकाशित हो चूका है. उसकी ई कापी सभी तक
व्हाट्सअप, फेसबुक आदि के माध्यम से पहुंचाई है. इस पत्रिका का द्वितीय अंक
नवंबर-दिसंबर 2020 है. इस हेतु पूर्व पत्रिका पर अभिमत सुझाव एवं अपनी
अप्रकाशित स्तरीय रचनाएँ 25 अक्तूबर 2020 तक भेजकर सहयोग प्रदान करें.!!!
ई-मेल पता - editor.srijanmahotsav@gmail.com
srijanmahotsav@gmail.com
सृजन महोत्सव ब्लॉग आप सभी का मंच है. इसकी वर्षगाँठ पर आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएँ एवं बधाइयाँ!!!
भवदीय,
संपादक द्वय
राजकुमार जैन 'राजन' (98281219919)
मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत' (9730491952)
***