*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 26 October 2019

दीवाली के दोहे - (दोहे) - शिव कुमार 'दीपक'

दीवाली के दोहे
(दोहे)

दीवाली का अर्थ है , खुशियां रहें समीप ।
आलोकित हो जगत सब,जलें ज्ञान के दीप ।।-1

दीवाली के दिन हुआ, जगमग आँगन द्वार ।
घर-घर में दीपक जले, लुटा प्यार ही प्यार ।।-2

रंग-बिरंगी रोशनी, खुशियां करें किलोर ।
पंचमुखी दीपक जलें, घर में चारों ओर ।।-3

मिट जाये आतंक सब,रहे न अत्याचार ।
भी हमें अच्छा लगे, दीपों का त्यौहार ।।-4

किया निमंत्रण प्रेम का, दीपों ने स्वीकार ।
दीवाली के दिन किया, रजनी का शृंगार ।।-5

दीप जले थे रात भर ,करते रहे प्रकाश ।
दूर - दूर मावस रही, सारी रात उदास ।।-6
घर-घर में दीपक जले, तरह-तरह के रंग ।
गगन धरा पर आ गया, लेकर तारे संग ।।-7

घी के दीपक अब कहाँ, मँहगाई की मार ।
शहर-गाँव घर मोम के, दीपक जलें हजार ।।-8

साफ सफाई हर तरफ, स्वच्छ हुए घर द्वार ।
रोगों से लड़ता मिला , दीपों का त्यौहार ।।-9

इस मतवाली नींद से,जाग जिंदगी जाग ।
बाहर तेरे रोशनी , अंदर बुझा चिराग ।।-10

तेज पटाखे फुलझड़ी,धूं-धूं चले अनार ।
हवा विषैली कर गया, दीपों का त्यौहार ।।-11

तेज पटाखे, फुलझड़ी,मीठा,खील ,अनार ।
माँग-माँग कर सो गए, पूजा,अजय कुमार ।।-12

दीपक ज्योती ज्ञान की,- --हरे तिमिर अज्ञान ।
पढ़ी लिखी जो बालिकी, घर-वर की पहचान ।।-13
घर-घर आती स्वच्छता,सुखी रहें परिवार ।
जाती घर से गन्दगी , आते जब त्यौहार ।।-14

शमा जली करती रही, तूफ़ां से संघर्ष ।
भगा तिमिर रोशन हुआ,दीपक का उत्कर्ष ।।-15
-०-
शिव कुमार 'दीपक'
बहरदोई,सादाबाद, हाथरस (उ०प्र०)पिन-281307
-०-




***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

4 comments:

  1. अतिसुन्दर दोहे। बधाई दीपक जी

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर दोहा श्री ..बहुत ही सटीक दोहे

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीय ।

      Delete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ