आया दीपावली त्योहार...
(गीत)
आया दीपावली त्योहार
लाया खुशियां बेशुमार ।।
घर-आँगन की साफ-सफाई
दीवारों की हुई पुताई
गली मौहल्ले दमके सारे,
सजे हाट-बाजार...
आया दीपावली त्योहार ।।
रसगुल्लों के हैं हँसगुल्ले
जलेबी नवेली मारे ठल्ले
सोनपपड़ी सोनपरी सी,
कर रही है सत्कार...
आया दीपावली त्योहार ।।
हम माटी के दीयें लगायें
स्वदेशी वस्तु अपनायें
दीप-पर्व पर देशप्रेम के,
हम गावें मंगलाचार...
आया दीपावली त्योहार ।
लाया खुशियाँ बेशुमार ।।
-०-
व्यग्र पाण्डे
कर्मचारी कालोनी,गंगापुर सिटी (राज.)322201
-०-
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें
No comments:
Post a Comment