*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 26 October 2019

धरती ला दो (बाल गीत) - डा जियाउर रहमान जाफरी

धरती ला दो 
(बाल गीत)
सुनो ज़रा इक बात कबूतर
तुम रहते थे छत के ऊपर
मगर नज़र न अब आते हो
चले कहां तुम फिर जाते हो
कहा कबूतर सुन मेरे भाई
तुमने ही ये आफत लाई
दिये काट जंगल को सारे
यही पेड़ थे मेरे सहारे
नहीं दूर तक मिलता पानी
आग उगलती धरती रानी
ऐसे में हम रह जो जाएं
कहो कि कैसे हम जी पायें
हरी -भरी फिर धरती ला दो
मुझको अपना घर दिलवा दो
-0-
-डा जियाउर रहमान जाफरी ©®
नालंदा (बिहार)



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ