*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday 26 October 2019

दीप-वंदना (कविता) - प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे


दीप-वंदना
(कविता)

लिये रोशनी नेह की,दीपक पहरेदार ।
उजियारे की वंदना,करने को तैयार ।।

कितनी उजली हो गई,आज अमा की रात ।
संस्कार के आंगना,नाच रही सौगात ।।

सबके दिल उजले हुये,दूर सकल अँधियार ।
अपनेपन से हो रहा,देखो सबको प्यार ।।

दीपों की तो श्रंखला,पहुंची हर घर-व्दार ।
नया-नया लगने लगा,अब सारा संसार ।।

आये सचमुच पल मधुर,पुलकित है हर एक ।
अंतरमन उल्लासमय,लिये इरादे नेक ।।

दिल करने को लग गये,आपस में संवाद ।
नगर-डगर खुशियाँ सजीं,गांव हुये आबाद ।।

हर मुखड़े पर तेज है,करनी में उत्साह ।
हर कोई अब लग रहा,जैसे कोई शाह ।।

करुणा,ममता पल रही,सबके उच्च विचार ।
सबका ही तो दिख रहा,मीठा-सा आचार ।।

बजे नगाड़े हर्ष के,देखो अब इस पर्व ।
कोय नहीं जो ना करे,इस मंगल पर गर्व ।।

अभिनंदन आलोक का,स्वागत बारंबार ।
दीपों की मलिकाओं की,गूंज रही जयकार ।।
-०-
प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे
वर्तमान पता- आज़ाद वार्ड-चौक, मंडला(मप्र)-481661
स्थायी पता- ग्राम -प्राणपुर(चन्देरी),ज़िला-अशोकनगर, मप्र---473446

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ